Saturday, 01 November 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 में 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 में 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली और टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की पारी को जल्दी समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में लक्ष्य किया हासिल
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने 13वें ओवर में पहले मिचेल ओवेन (14) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया और अगली गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, वह तीसरी गेंद पर हैट्रिक नहीं ले सके।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। जीत के समय टीम को सिर्फ दो रन की जरूरत थी, जिसे आसानी से हासिल कर लिया गया।

भारत के गेंदबाजों में बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि बाकी गेंदबाजों को सीमित सफलता मिली।

सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत वापसी की कोशिश करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts