



टोंक। जयपुर सहित कई जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध ने मंगलवार को एक और नया रिकॉर्ड बना दिया। बांध के सभी गेट बंद हुए सिर्फ 7 दिन ही हुए थे कि गेट नंबर-10 दोबारा खोलना पड़ा। कैचमेंट क्षेत्र में लगातार बारिश से बांध एक बार फिर ओवरफ्लो होने लगा, जिसके चलते दोपहर 12:50 बजे गेट थोड़ा (0.50 मीटर) खोलकर 3005 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब मानसून समाप्त होने और गेट बंद होने के बाद भी, सिर्फ एक सप्ताह में दोबारा पानी निकासी की नौबत आ गई हो।
लगातार 89 दिन तक पानी निकासी — अब तक का सबसे लंबा समय इससे पहले 2019 में 64 दिन तक गेट खुले रहे थे।
एक ही वर्ष में दो बार गेट खोले गए पहली बार जुलाई महीने में गेट खोले गए और लंबे समय तक खुले रहे।24 जुलाई से शुरू हुई निकासी में 129.56 TMC से अधिक पानी बनास नदी में छोड़ा गया था।
बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 2004 में पूरा हुआ था। तब से अब तक बांध के गेट— वर्ष 2004, 2006,वर्ष 2014,वर्ष 2016,वर्ष 2019,वर्ष 2022,वर्ष 2024,वर्ष 2025 (दो बार) कुल 9 बार खोले गए हैं।
बीसलपुर बांध से प्रतिदिन — 950–1000 MLD पानी सप्लाई,1 करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध, 2000+ गाँवों को लाभ। मंगलवार सुबह जलस्तर 315.50 RL मीटर दर्ज किया गया था, हालांकि बारिश के कारण स्तर बढ़ने से दोबारा गेट खोलना पड़ा।