Monday, 29 December 2025

बीसलपुर बांध का अनोखा रिकॉर्ड: एक ही साल में दूसरी बार खुले गेट, 89 दिनों की लगातार निकासी भी बनी ऐतिहासिक


बीसलपुर बांध का अनोखा रिकॉर्ड: एक ही साल में दूसरी बार खुले गेट, 89 दिनों की लगातार निकासी भी बनी ऐतिहासिक

टोंक। जयपुर सहित कई जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध ने मंगलवार को एक और नया रिकॉर्ड बना दिया। बांध के सभी गेट बंद हुए सिर्फ 7 दिन ही हुए थे कि गेट नंबर-10 दोबारा खोलना पड़ा। कैचमेंट क्षेत्र में लगातार बारिश से बांध एक बार फिर ओवरफ्लो होने लगा, जिसके चलते दोपहर 12:50 बजे गेट थोड़ा (0.50 मीटर) खोलकर 3005 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब मानसून समाप्त होने और गेट बंद होने के बाद भी, सिर्फ एक सप्ताह में दोबारा पानी निकासी की नौबत आ गई हो।

इस साल बने तीन बड़े रिकॉर्ड

लगातार 89 दिन तक पानी निकासी — अब तक का सबसे लंबा समय इससे पहले 2019 में 64 दिन तक गेट खुले रहे थे।
एक ही वर्ष में दो बार गेट खोले गए पहली बार जुलाई महीने में गेट खोले गए और लंबे समय तक खुले रहे।24 जुलाई से शुरू हुई निकासी में 129.56 TMC
से अधिक पानी बनास नदी में छोड़ा गया था।

22 साल में सिर्फ 9 वीं बार खुले गेट

बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 2004 में पूरा हुआ था। तब से अब तक बांध के गेट— वर्ष 2004, 2006,वर्ष 2014,वर्ष 2016,वर्ष 2019,वर्ष 2022,वर्ष 2024,वर्ष 2025 (दो बार) कुल 9 बार खोले गए हैं।

जयपुर-अजमेर-टोंक की पेयजल जीवनरेखा

बीसलपुर बांध से प्रतिदिन — 950–1000 MLD पानी सप्लाई,1 करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध, 2000+ गाँवों को लाभ। मंगलवार सुबह जलस्तर 315.50 RL मीटर दर्ज किया गया था, हालांकि बारिश के कारण स्तर बढ़ने से दोबारा गेट खोलना पड़ा।

सिंचाई का मजबूत नेटवर्क: 82,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई,दांयी नहर (51 किमी): 69,393 हेक्टेयर,बायीं नहर (18.65 किमी): 12,407 हेक्टेयर इससे टोंक जिले की बड़ी कृषि बेल्ट को जीवन मिलता है।


Previous
Next

Related Posts