Tuesday, 28 October 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की शिष्टाचार मुलाकात, राज्य के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की शिष्टाचार मुलाकात, राज्य के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

जयपुर। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ।

यह मुलाकात राज्य की विधायी गतिविधियों और बेहतर समन्वय को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान विधानसभा के आगामी सत्र और सदन की कार्यशैली को और अधिक सुचारू बनाने से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।

राजभवन और विधानसभा के बीच यह सकारात्मक संवाद शासन-प्रशासन को मजबूती देने की दृष्टि से अहम माना जाता है।

Previous
Next

Related Posts