Tuesday, 28 October 2025

अजमेर के सन्यास आश्रम में साप्ताहिक अखंड हरीनाम संकीर्तन का शुभारंभ, सात दिनों तक चलेगा कार्यक्रम


अजमेर के सन्यास आश्रम में साप्ताहिक अखंड हरीनाम संकीर्तन का शुभारंभ, सात दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

अजमेर। फव्वारा चौक स्थित सन्यास आश्रम में मंगलवार सुबह 9:15 बजे वैदिक विधि-विधान के साथ साप्ताहिक अखंड हरीनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण एवं पूजन के बाद संकीर्तन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पिपलिया मंडी स्थित दगड़ू महाराज कोटेश्वर धाम की 31 सदस्यीय कीर्तन मंडली शामिल है, जो लगातार सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन करेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानंद सरस्वती वेदांताचार्य की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के अध्यक्ष अजय शर्मा तथा स्वामी राधेश्यनंद महाराज भी सानिध्य में उपस्थित रहे। अखंड संकीर्तन का समापन 4 नवंबर 2025 को प्रातः 9:15 बजे पूर्णाहुति के साथ होगा।

शुभारंभ अवसर पर डॉ. कुलदीप शर्मा,पत्रकार विजय कुमार शर्मा,सन्यास आश्रम के बटुक ब्रह्मचारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से संकीर्तन में सहभागी बने।आयोजकों के अनुसार, इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना एवं भक्ति भाव का प्रसार करना है।

Previous
Next

Related Posts