Tuesday, 28 October 2025

जयपुर के मनोहरपुर इलाके में बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, करंट लगने से 3 की मौत, 12 मजदूर झुलसे


जयपुर के मनोहरपुर इलाके में बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, करंट लगने से 3 की मौत, 12 मजदूर झुलसे

जयपुर। मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिसके बाद बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

दुर्घटना के समय बस में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिनमें आग लगने के बाद विस्फोट हुआ, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

जयपुर कलक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि बस में कुल 65 मजदूर सवार थे, जिन्हें टोडी स्थित ईंट-भट्टे पर काम के लिए लाया जा रहा था। मनोहरपुर के पास पहुंचे ही यह दुर्घटना हो गई। घायलों में से 5 की हालत नाजुक है और उन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर के अस्पतालों में रेफर किया गया है।घायलों कोएसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यूपी से मजदूरी के लिए जयपुर आए थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस यूपी से जयपुर आई थी। इसमें सवार सभी लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। हादसे में पीलीभीत (UP) के रहने वाले नसीम (50) और सहीनम (20) की मौत हो गई। वहीं, एक मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए टीम गठित की गई है। प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि बस की ऊंचाई की गलत माप और हाईटेंशन लाइन के सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण दुर्घटना हुई है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने हाईटेंशन लाइन क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।

Previous
Next

Related Posts