



नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान राज्य से जुड़े आर्थिक और निवेश प्रबंधन के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी भेंट की और राजस्थान के आर्थिक विकास, वित्तीय प्रबंधन और GST बचत उत्सव को लेकर चर्चा की।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में GST से आमजन को राहत मिली है और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीद ने मेक इन इंडिया अभियान को बड़ा प्रोत्साहन दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इन निर्णयों सेराज्य की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिलेंगे।