Tuesday, 21 October 2025

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी का 83 साल की उम्र में निधन, दिवाली की शुभकामनाएं देने के कुछ घंटे बाद दुनिया को कहा अलविदा


हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी का 83 साल की उम्र में निधन, दिवाली की शुभकामनाएं देने के कुछ घंटे बाद दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। 83 वर्षीय असरानी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार शाम करीब 4 बजे निधन हो गया। वे बीते चार दिनों से जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों के अनुसार, उनके फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसके कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई।

दिवाली के मौके पर असरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोपहर करीब 3 बजे शुभकामनाएं पोस्ट की थीं, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनके निधन की खबर आने से बॉलीवुड और उनके चाहने वाले सदमे में आ गए।


“शांति से जाना चाहता था” — परिवार ने निभाई असरानी की अंतिम इच्छा

असरानी के पीए बाबूभाई ने बताया कि अभिनेता ने अपनी पत्नी मंजू असरानी से पहले ही कह रखा था कि उनकी मृत्यु को बड़ा मुद्दा न बनाया जाए और शांति से अंतिम संस्कार किया जाए।
इसी वजह से परिवार ने निधन की जानकारी अंतिम संस्कार के बाद साझा की। बताया गया है कि परिवार जल्द ही एक आधिकारिक बयान और प्रार्थना सभा की तारीख घोषित करेगा।


असरानी की सिनेमाई यात्रा: 50 साल, 350 से ज्यादा फिल्में

जयपुर में जन्मे गोवर्धन असरानी ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से की थी।
उनका फिल्मी करियर पाँच दशक से अधिक लंबा रहा, जिसमें उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
1970 का दशक असरानी के करियर का स्वर्ण काल रहा, जब वे कॉमेडी रोल्स के पर्याय बन गए।

उन्होंने मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर जैसी क्लासिक फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं।
उनकी कॉमिक टाइमिंग, संवाद अदायगी और मासूमियत से भरी एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया।


निर्देशक और लेखक के रूप में भी छोड़ी छाप

अभिनय के अलावा असरानी ने कुछ फिल्मों का निर्देशन और लेखन भी किया।
उन्होंने चल मुरारी हीरो बनने और सल्लाम मेमसाब जैसी फिल्मों को निर्देशित किया।
गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और बाद के वर्षों में धमाल, आल द बेस्ट जैसी हास्य फिल्मों में नजर आए।


अक्षय कुमार का भावुक संदेश

असरानी के निधन पर अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।
उन्होंने लिखा —

“असरानी जी के साथ ‘हैवान’ की शूटिंग का अनुभव अविस्मरणीय था। वे सेट पर हमेशा मुस्कान और ऊर्जा लेकर आते थे। आज एक युग का अंत हो गया।”


फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

गोवर्धन असरानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
फैंस और सहकर्मी सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उनके जाने से भारतीय सिनेमा ने एक अद्वितीय हास्य कलाकार और संवेदनशील इंसान खो दिया है।

    Previous
    Next

    Related Posts