Tuesday, 21 October 2025

बीकानेर में दर्दनाक हादसा: भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन की थ्रेसर में स्कार्फ फंसने से मौत


बीकानेर में दर्दनाक हादसा: भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन की थ्रेसर में स्कार्फ फंसने से मौत

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गुसाईंसर बड़ा गांव में रविवार देर रात करीब 12 बजे थ्रेसर मशीन से फसल निकालते समय भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी (65) की स्कार्फ मशीन में फंस गई, जिससे दम घुटने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दुर्गा देवी इन दिनों अपने पीहर गुसाईंसर बड़ा गांव में रह रही थीं। रविवार रात वे अपने छोटे भाई के खेत में ग्वार की फसल निकालने के कार्य में मदद कर रही थीं। इसी दौरान उनके चेहरे पर बंधा स्कार्फ अचानक थ्रेसर मशीन के पंखे में फंस गया, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत उन्हें श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका का ससुराल रतनगढ़ के पास लधासर गांव में है। हादसे की खबर मिलते ही पीहर और ससुराल दोनों ही परिवारों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। दीपावली के पर्व की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। सोमवार को ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में लधासर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा देवी समाजसेवी और सहयोगी स्वभाव की थीं। वे हर साल दीपावली के दौरान अपने पीहर आती थीं और इस बार भी खेत में अपने परिवार की मदद कर रही थीं। दुर्भाग्यवश यह हादसा इसी दौरान हो गया।

    Previous
    Next

    Related Posts