Tuesday, 21 October 2025

एसडीपीआई ने अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को दिया समर्थन


एसडीपीआई ने अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को दिया समर्थन

बारां। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन देने का ऐलान किया है। सोमवार को बारां में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की।

एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवार का समर्थन कर रही है जो जनता की आवाज़ बनकर सड़कों पर उतरे हैं और शासन की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा ने जनता के हक के लिए आवाज उठाई है और जरूरत पड़ने पर जेल जाने से भी पीछे नहीं हटे, इसलिए पार्टी ने सर्वसम्मति से उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा कि उन्हें एसडीपीआई का जो विश्वास मिला है, उस पर वे पूरी तरह खरे उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के लिए हर स्तर पर तत्पर रहेंगे।

प्रेस वार्ता में एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव नदीम अख्तर, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज़ाकिर रंगरेज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बारां प्रभारी मोहम्मद जावेद, जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जिला उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, जिला महासचिव अलीम मंसूरी, मांगरोल नगर कमेटी अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, और पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी सलाम अंता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसडीपीआई नेताओं ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर जनहित के मुद्दों को सशक्त बनाना और उन उम्मीदवारों का समर्थन करना है जो वास्तव में जनता के बीच रहकर कार्य करते हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts