Sunday, 19 October 2025

मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने का आह्वान


मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने का आह्वान

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली महोत्सव के अवसर पर आमजन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके सुख, समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में आमजन से आत्मीय मुलाकात कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने लोगों से अपील की कि दीपावली के पर्व पर स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि इससे ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ अभियान को बल मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अपने देश और प्रदेश के उत्पादों को अपनाते हैं, तब न केवल स्थानीय उद्योग और कारीगरों को सहयोग मिलता है बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक मजबूत कदम उठता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कमी कर ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सस्ता बनाया है। इससे आमजन, मध्यम वर्ग, किसान और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने रामा-श्यामा करते हुए नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित बड़े-बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास की कामना की।

Previous
Next

Related Posts