Sunday, 19 October 2025

भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी डॉ. विमला मेघवाल बनीं कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की कुलगुरु, राज्यपाल ने जारी किए आदेश


भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी डॉ. विमला मेघवाल बनीं कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की कुलगुरु, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

जयपुर। बीकानेर के खाजूवाला से भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी डॉ. विमला मेघवाल को कोटा स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का नया कुलगुरु (Vice Chancellor) नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए।

राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी सात नव नियुक्त कुलगुरुओं का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, तक रहेगा।

डॉ. विमला मेघवाल वर्तमान में बीकानेर के होम साइंस कॉलेज में डीन के पद पर कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा और प्रशासन दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। वे एक कुशल शिक्षाविद और प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं। बीकानेर शहर में वे कई समाजसेवी संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।

गौरतलब है कि उनके पति डॉ. विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। डॉ. विमला की यह नियुक्ति राजस्थान के उच्च शिक्षा जगत में महिला नेतृत्व की एक और सशक्त मिसाल मानी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts