जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शनिवार को राजस्थान हाई कोर्टके कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट के दौरान दोनों ने राज्य के न्यायिक एवं प्रशासनिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं जनसुलभ बनाने के लिए सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ।
मुख्य न्यायाधीश शर्मा ने राज्यपाल को दीप पर्व के शुभारंभ धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल बागडे ने भी उन्हें और उच्च न्यायालय परिवार को दीपोत्सव की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। राज्यपाल से उनकी यह औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी। मुलाकात का माहौल सौहार्दपूर्ण और आत्मीय रहा।