जयपुर।जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक गुरुवार को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में कई महत्वपूर्ण भूमि आवंटन प्रस्तावों पर चर्चा हुई और शहरवासियों को दीपावली से पहले बड़ी राहत देने वाले निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अमृत कुंज आवासीय योजना में आवंटन से शेष रहे 60 भूखंडधारकों को रिप्लानिंग के बाद भूखंड आवंटित किए जाएंगे। यह फैसला लंबे समय से प्रतीक्षित भूखंडधारकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा और इससे प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में पारदर्शिता व संतुलन आएगा।
बैठक में राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत कई निवेशकों के भूमि आवंटन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
इनमें प्रमुख रूप से
प्रेम कार्गो एंड मूवर्स
टेक्नो मैनेजर सोसायटी ऑफ एडवांस लर्निंग
ग्रामोथान संस्थान
जैसे निवेशकों को भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव शामिल हैं।
इस निर्णय से उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर उत्पन्न होंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि की उम्मीद है।
JDA की बैठक में जयपुर के ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भी कई प्रस्ताव मंजूर हुए
रामसिंहपुरा बास (सांगानेर) में मिनी सचिवालय भवन के लिए 1.29 हेक्टेयर भूमि का आवंटन
सीताराम विहार विस्तार-ए योजना में बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय सांगानेर प्रोस्थेटिक सेंटर हेतु 1921.63 वर्गगज भूमि आवंटन
हाथोज, मुरलीपुरा, सिरोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) निर्माण के लिए भूमि स्वीकृति
अचरोल (आमेर) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के लिए 7 हजार वर्गमीटर भूमि प्रस्तावित
ग्राम चतरपुरा (रामपुरा डाबड़ी) में 5 हजार वर्गमीटर भूमि PHC हेतु
ग्राम सिरोली, खूसर और मुरलीपुरा में 500-500 वर्गमीटर भूमि PHC भवनों के लिए
इन निर्णयों से ग्रामीण और शहरी सीमा क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।
बैठक में शिक्षा और सार्वजनिक उपयोग से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई —
चाइल्ड एजुकेशन सोसायटी को विद्यालय भवन निर्माण हेतु 7520 वर्गमीटर भूमि आवंटन
रवि किरण विहार में नर्सरी और किंडर स्कूल के लिए 626.35 वर्गमीटर भूमि आवंटन
वाटिका इन्फोटेक सिटी में एफ-14 (832.64 वर्गमीटर) और एफ-41 (1352.25 वर्गमीटर) भूखंड संस्थानिक उपयोग के लिए आवंटित
ईडन गार्डन (आमेर) में क्लब हाउस निर्माण के लिए 4568.83 वर्गमीटर भूमि प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा
पीताम्बरा योजना में तिलक एजुकेशन एंड मेडिकल सोसायटी को 2500 वर्गमीटर भूमि आवंटन प्रस्ताव
दौलतपुरा (आमेर) में सीज की गई गाड़ियों के लिए सीजर यार्ड हेतु 1500 वर्गमीटर भूमि आरक्षित
गिरधारीपुरा ए ब्लॉक में 33/11 केवी जीएसएस सब-स्टेशन के लिए 1000 वर्गमीटर भूमि आवंटन
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लिए गए ये निर्णय आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। अमृत कुंज योजना से जुड़े भूखंडधारकों को राहत, निवेश प्रोत्साहन और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार जयपुर के संतुलित विकास को नया आयाम देंगे।