Friday, 17 October 2025

पीसीएम की “सोनी-चांदी डबल धमाका योजना 2025” को देशभर के खुदरा विक्रेताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया


पीसीएम की “सोनी-चांदी डबल धमाका योजना 2025” को देशभर के खुदरा विक्रेताओं से मिली शानदार प्रतिक्रिया

जयपुर। राजस्थान की पहली एगमार्क प्रमाणित मसाला कंपनी  पिंक सिटी मिल्स (PCM) की लोकप्रिय “सोनी-चांदी डबल धमाका योजना 2025” को देशभर के खुदरा विक्रेताओं से शानदार और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। दिवाली के इस त्योहारी सीजन में कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं और व्यापारियों को अधिकतम लाभ प्रदान करना है।

कंपनी ने सभी फैंसी बॉक्स पैकिंग उत्पादों पर अब तक के सबसे आकर्षक ऑफर जारी किए हैं। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए PCM के प्रमुख उत्पाद अब Amazon, Flipkart, BigBasket, Swiggy Instamart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (www.pcmmasale.in) पर भी उपलब्ध हैं।

“गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक” — पीसीएम मसाला: पीसीएम मसाले अपनी गुणवत्ता, स्वाद और भरोसेमंद ब्रांड छवि के कारण न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी पहचान “हिंदुस्तान की शान – खाने में डालें जान, अब विदेश में भी बनी हिंदुस्तानी शान!” जैसे भावनात्मक स्लोगन के साथ बनाई है।

56 वर्षों की गुणवत्ता परंपरा और नवाचार:कंपनी के प्रबंध निदेशक एलएल गुप्ता और कृष्ण अवतार खंडेलवाल ने बताया कि पीसीएम मसाला की 56 वर्षों की विरासत, उच्च गुणवत्ता और उपभोक्ता विश्वास ने इसे भारतीय मसाला उद्योग में अग्रणी बनाया है।” वर्तमान में कंपनी 70 से अधिक उत्पादों का उत्पादन कर रही है, जिनमें इंस्टेंट और ड्राई ग्रेवी श्रेणी के लोकप्रिय उत्पाद शामिल हैं।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफलता: कंपनी के निदेशक अमित खंडेलवाल और अंकित खंडेलवाल ने कहा कि“विश्वभर में सुविधाजनक और प्रामाणिक भारतीय स्वाद की बढ़ती मांग को देखते हुए पीसीएम ने इंस्टेंट ड्राई ग्रेवी श्रेणी में विस्तार किया है।” लहसुन चटनी, पिंडी चना, आलू छोले, राजमा, दाल मखनी, पनीर ग्रेवी, सांभर जैसे उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जबरदस्त सराहना मिली है।

महिलाओं की सशक्त भूमिका: कंपनी की सह-संस्थापक श्रीमती द्रोपती देवी और श्रीमती माया खंडेलवाल ने बताया कि पीसीएम मसाला अब वैश्विक बाजारों और HORECA सेक्टर (होटल, रेस्तरां, कैफे) में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्रांड का उद्देश्य — हर घर तक भारतीय स्वाद: पिंक सिटी मिल्स का लक्ष्य है कि हर उपभोक्ता तक गुणवत्ता, विश्वास और भारतीय पारंपरिक स्वाद को पहुंचाया जाए। दिवाली सीजन के अवसर पर “सोनी-चांदी डबल धमाका योजना” इसी दिशा में कंपनी का विशेष कदम है।

Previous
Next

Related Posts