Sunday, 11 January 2026

गुजरात में रिलायंस का निवेश ₹7 लाख करोड़ तक बढ़ेगा: मुकेश अंबानी


गुजरात में रिलायंस का निवेश ₹7 लाख करोड़ तक बढ़ेगा: मुकेश अंबानी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

राजकोट। वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश अंबानी ने गुजरात के लिए बड़े निवेश का ऐलान करते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ राज्य में अगले पाँच वर्षों में अपना निवेश ₹3.5 लाख करोड़ से दोगुना कर ₹7 लाख करोड़ करेगी। यह घोषणा नरेंद्र मोदी द्वारा राजकोट में ट्रेड एग्ज़िबिशन के उद्घाटन के अवसर पर की गई। अंबानी ने कहा कि रिलायंस पहले ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और यह विस्तार बड़े पैमाने पर रोज़गार, आजीविका और समृद्धि के अवसर पैदा करेगा।

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें सोलर, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइज़र, सस्टेनेबल एविएशन और मैरीटाइम फ्यूल शामिल होंगे। जामनगर, जो कभी भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोकार्बन निर्यातक था, अब ग्रीन एनर्जी और ग्रीन मटीरियल्स का प्रमुख वैश्विक एक्सपोर्ट हब बनेगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। जियो के माध्यम से “हर भारतीय के लिए किफायती एआई” का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोग अपनी भाषा और अपने डिवाइस पर एआई सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कच्छ को वैश्विक क्लीन एनर्जी हब बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अंबानी ने बताया कि यहां मल्टी-गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, जो एडवांस स्टोरेज और आधुनिक ग्रिड के जरिए 24x7 स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराएगा।

खेल अवसंरचना के क्षेत्र में भी रिलायंस फाउंडेशन प्रधानमंत्री के 2036 ओलंपिक विज़न को साकार करने में भागीदारी करेगा। इसके तहत गुजरात सरकार के साथ मिलकर अहमदाबाद के नारणपुरा स्थित वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन किया जाएगा। साथ ही, जामनगर में विश्वस्तरीय अस्पताल और स्कूल के विस्तार की भी घोषणा की गई।

    Previous
    Next

    Related Posts