Thursday, 16 October 2025

ट्रेनों में अब मिलेगा सांगानेरी प्रिंट वाला कंबल कवर, जयपुर-अहमदाबाद ट्रेन से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत


ट्रेनों में अब मिलेगा सांगानेरी प्रिंट वाला कंबल कवर, जयपुर-अहमदाबाद ट्रेन से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

जयपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है। अब ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबलों पर राजस्थान की प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट वाला कवर मिलेगा।
रेलवे ने इसे ‘सांगानेरी प्रिंट कवर पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में शुरू किया है, जिसकी शुरुआत जयपुर-अहमदाबाद (असारवा) ट्रेन से की गई है।

यह पहल रेलवे में स्वच्छता और यात्रियों के आराम के मानकों को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। लंबे समय से यात्रियों के मन में कंबलों की सफाई को लेकर शंका रहती थी, जिसे अब रेलवे ने दूर करने का प्रयास किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए कहा कि यह पहल यात्रियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनसुविधा केंद्रित शासन” के दृष्टिकोण के अनुरूप यह प्रयास किया गया है।जैसे घरों में कंबल पर कवर लगाकर इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ही अब ट्रेन में भी यात्रियों को प्रिंटेड कवर वाला कंबल मिलेगा। जयपुर से यह प्रयोग शुरू किया गया है, सफल होने पर इसे देशभर में लागू किया जाएगा।”

तीन बातों पर दिया गया विशेष ध्यान

रेल मंत्री ने बताया कि कंबल कवर के फैब्रिक और डिजाइन तैयार करते समय तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा गया है लंबी आयु ,धुलने में आसानी ,प्रिंट की गुणवत्ता रखा गया है।उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत न केवल सांगानेरी प्रिंट बल्कि भारत के अन्य पारंपरिक प्रिंट्स को भी रेलवे में बढ़ावा दिया जाएगा।हर राज्य के लोकल प्रिंट्स और डिजाइन का प्रयोग कर देखा जाएगा, और जो परिणाम बेहतर आएगा, उसे देशभर में लागू किया जाएगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे में 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण

इस अवसर पर रेल मंत्री ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के 65 छोटे और मध्यम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा से जुड़े 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इन कार्यों में नए प्लेटफॉर्मों का निर्माण,पुराने प्लेटफॉर्मों का फुल लेंथ तक विस्तार,प्लेटफॉर्म पर शेड्स,डिजिटल साइन बोर्ड,कोच पोज़िशन डिस्प्ले सिस्टमऔर इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) की स्थापना शामिल है।

जयपुर और खातीपुरा स्टेशन का विकास कार्य भी तेज

रेल मंत्री ने बताया कि छोटे स्टेशनों के साथ-साथ जयपुर जंक्शन और खातीपुरा स्टेशन के विकास कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यात्रियों की सुविधा के लिए नई तकनीकी और यात्री-अनुकूल सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

कार्यक्रम खातीपुरा स्टेशन पर आयोजित हुआ, जिसमें जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और बगरू विधायक कैलाश चंद वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts