Thursday, 16 October 2025

इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मच गई अफरा-तफरी, अस्पताल में कराया गया भर्ती


इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मच गई अफरा-तफरी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार शाम किन्नर समाज में बड़ा हंगामा मच गया। यहां 24 किन्नरों ने एक साथ फिनायल पी लिया, जबकि चार किन्नरों ने एमवाय अस्पताल के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया।

सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।

फिनायल पीने का कारण अस्पष्ट, दो की हालत गंभीर

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की पुष्टि हुई है। हालांकि, किन कारणों से किन्नरों ने यह कदम उठाया, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि दो किन्नरों को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी को सामान्य वार्ड में रखा गया है।

गादी और संपत्ति विवाद की पृष्ठभूमि

जानकारी के मुताबिक, किन्नर समाज में दो गुटों के बीच लंबे समय से गादी और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
एक गुट सीमा गुरु से जुड़ा है, जबकि दूसरा पायल गुरु का समर्थक बताया जा रहा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए कुछ महीने पहले पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एसआईटी गठित की थी, लेकिन अब तक जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

पहले यह जांच डीसीपी ऋषिकेश मीणा के पास थी, उनके तबादले के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम को किन्नर समाज के डेरे में झगड़े और हंगामे की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आत्मदाह की कोशिश करने वालों को रोककर पेट्रोल की बोतलें जब्त कर लीं।
फिलहाल सभी किन्नरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस विवाद की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

    Previous
    Next

    Related Posts