Thursday, 16 October 2025

धौलपुर में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत


धौलपुर में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत

धौलपुर।धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसेना का पुरा गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। सर्पदंश (साँप के काटने) की इस घटना में 5 वर्षीय बालक और 13 वर्षीय बालिका, दोनों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों भाई-बहन अपने कमरे में सो रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान चंद्रभान पुत्र अजमेर सिंह लोधी के बेटे और बेटी के रूप में हुई है। रात को अचानक कमरे में घुसे जहरीले सर्प ने दोनों को काट लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें ग्वालियर स्थित अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया और देर रात तक उपचार की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन रात करीब तीन बजे दोनों ने दम तोड़ दिया।
गांव के निवासी रामकिशन ने बताया—बच्चे कमरे में सो रहे थे, तभी सर्प ने दोनों पर हमला कर दिया। परिजन उन्हें तुरंत ग्वालियर लेकर गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

परिवार में अब दो बेटियां और एक बेटा शेष हैं। गांव के लोग बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे और सांत्वना दी। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

    Previous
    Next

    Related Posts