जयपुर के सेशन कोर्ट को बुधवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। यह ईमेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व बम निरोधक दस्ता हरकत में आ गया।
ईमेल में लिखा— "कोर्ट परिसर में बम लगाया गया है"
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि धमकी भरा यह ईमेल चौथी मंज़िल पर स्थित पोक्सो कोर्ट को भेजा गया था। ईमेल में साफ तौर पर लिखा गया कि "कोर्ट परिसर में बम लगाया गया है"। इस सूचना के तुरंत बाद कोर्ट रीडर ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
कोर्ट परिसर को कराया गया खाली
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। चूंकि यह इमारत करीब सात मंजिला है, इसलिए तलाशी अभियान में काफी समय लग रहा है। हर मंजिल और हर कमरे की सघन जांच की जा रही है।
भगदड़ जैसा माहौल, लेकिन कोई घायल नहीं
बम की सूचना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने सभी वकीलों, स्टाफ और आम लोगों को बाहर निकलने के निर्देश दिए। लिफ्ट से न उतर पाने वाले लोग सीढ़ियों से नीचे भागे, जिससे थोड़ी भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि, कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन एक समय के लिए माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। साइबर टीम कर रही ईमेल की जांच धमकी भरे ईमेल की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और इसके पीछे किसकी साजिश हो सकती है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। आतंकी साजिश, शरारती तत्व, या कोई व्यक्तिगत द्वेष — सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।