भीलवाड़ा। शहर के सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार हमलावरों ने पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने पहले तलवार से वार किया, उसके बाद देसी कट्टे से फायरिंग की, जिससे हरफूल जाट के पैर में गोली लग गई। अचानक हुई गोलीबारी से बाजार में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई, लोग दुकानों के अंदर छिप गए और कई ने तुरंत शटर गिरा दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, डीएसपी मनीष बडगुजर और कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह नरूका भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घायल हरफूल जाट को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हमले का पूरा घटनाक्रम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हलेड़ निवासी हरफूल जाट शनिवार शाम मोपेड पर गोल प्याऊ चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उनकी मोपेड को टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद दोनों हमलावरों ने तलवार से वार किया, जिससे हरफूल जाट के हाथ में गहरी चोट लगी। इसी बीच एक आरोपी ने देसी कट्टा निकालकर गोली चलाई, जो उनके पैर में जा लगी।पुलिस के अनुसार, गोली लगने के बाद हमलावर मौके से बाइक छोड़कर पैदल भाग निकले।
दुकानदारों में दहशत, पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए, जबकि स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।कुछ दुकान कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन हमलावर भीड़ देखकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। सदर बाजार और आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। हमले के पीछे पुराने विवाद या राजनीतिक रंजिश की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला पूर्व सरपंच हरफूल जाट की राजनीतिक सक्रियता से जुड़ा हो सकता है, हालांकि आधिकारिक रूप से किसी भी कारण की पुष्टि नहीं हुई है।