



जयपुर। बारबाडोस में आयोजित 68 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Conference) में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई। सम्मेलन के दौरान आयोजित गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन, बहुपक्षीय सहयोग और सतत विकास जैसे वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।
देवनानी ने कहा कि यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच रहा, जहां सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी संसदीय परंपराओं और शासन प्रणालियों के श्रेष्ठ अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा —“भारत की लोकतांत्रिक परंपरा, संस्थागत पारदर्शिता और जनसहभागिता की भावना विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रमंडल परिवार के बीच संवाद और सहयोग ही वैश्विक शासन व्यवस्था की कुंजी है।”
भारतीय दूतावास में प्रवासी भारतीयों से आत्मीय संवाद
बारबाडोस प्रवास के दौरान देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ भारतीय दूतावास में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर भी भारतीय मूल के लोग अपनी संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं से गहराई से जुड़े हुए हैं, जो भारत की वैश्विक पहचान को सशक्त बनाता है।
देवनानी ने प्रवासी समुदाय के साथ संवाद में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान, विकास यात्रा और वैश्विक साझेदारी की दिशा में सरकार के प्रयासों की जानकारी साझा की। प्रवासी भारतीयों ने भी भारत की प्रगति और लोकतांत्रिक गौरव पर गर्व व्यक्त किया।
सिंधी समाज से भावनात्मक भेंट — “वसुधैव कुटुंबकम्” का साकार उदाहरण
बारबाडोस में बसे सिंधी समाज के सदस्यों से मुलाकात देवनानी के लिए एक आत्मीय और भावनात्मक अनुभव रही। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने अपने परिश्रम, अनुशासन और भारतीयता की भावना से न केवल स्थानीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया है, बल्कि विदेश में “वसुधैव कुटुंबकम्” (One World, One Family) की अवधारणा को साकार किया है।
श्री देवनानी ने कहा —“बारबाडोस का सिंधी समाज भारतीय संस्कृति की गरिमा को जीवंत रखे हुए है। आप सबका स्नेह और भारतीयता की भावना इस यात्रा को और भी स्मरणीय बना गई।”
किंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के गौरव का अनुभव
बारबाडोस प्रवास के दौरान देवनानी ने प्रसिद्ध किंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण भी किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मैदान में क्रिकेट की परंपरा का हर कोना गौरव का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि इसी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी। “इस मैदान पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को याद कर गर्व और प्रेरणा की अनुभूति होती है,”।
भारत वापसी पर होगा स्वागत: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बारबाडोस प्रवास पूर्ण कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। वे रविवार तड़के 1:00 बजे दिल्ली और दोपहर में जयपुर पहुंचेंगे। उनके लौटने पर जयपुर में स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है।