



सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने तीन बेटों और एक बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। यह घटना पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी की है।
पुलिस के अनुसार, फ्लैट से तेज दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने सूचना दी, जिसके बाद सीओ धोद सुरेश शर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर पांचों के शव सड़े-गले हाल में मिले, जिनमें मां और चारों बच्चे शामिल थे। घटनास्थल से जहर के 10 पैकेट मिले हैं, जिनमें से 8 का उपयोग किया जा चुका था।
मां ने बच्चों के साथ दी जान, पति से थी अनबन
मृतका की पहचान किरण उर्फ पिंकी चौधरी के रूप में हुई है, जो सीकर के मुंडवाड़ा गांव की रहने वाली थी। वह अपने तीन बेटों — सुमित, आयुष, अवनीश — और बेटी स्नेहा के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी। बताया जा रहा है कि पति से अनबन और पारिवारिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, महिला के पहले पति नेमीचंद से उसका 2019 में तलाक हो गया था। दोनों के एक बेटा और एक बेटी थी। तलाक के बाद वह दूसरे पति शैलेश, जो झुंझुनूं जिले के निवासी हैं और एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते हैं, के संपर्क में आई। शैलेश से भी उसके संबंध पिछले एक साल से टूट चुके थे।
फ्लैट में मिली शराब की बोतलें, सोशल मीडिया पर थी सक्रिय
पुलिस को फ्लैट से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। किरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी — वह फेसबुक और यूट्यूब पर “पिंकी चौधरी मारवाड़ी” नाम से वीडियो बनाती थी। उसके यूट्यूब चैनल पर करीब 1,000 सब्सक्राइबर और फेसबुक पर 7,000 फॉलोअर्स हैं। उसका आखिरी वीडियो 29 सितंबर को अपलोड किया गया था।
एक सप्ताह पहले हुई थी मौत, दुर्गंध से खुला राज
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह सुसाइड कम से कम एक सप्ताह पहले हुआ था। गर्मी और बंद कमरे के कारण शव पूरी तरह सड़ चुके थे और काले पड़ गए थे। फ्लैट से निकलती तेज दुर्गंध के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिस टीम को अंदर घुसने से पहले इत्र और अगरबत्ती का छिड़काव करना पड़ा। इसके बाद शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी भेजने के लिए पिकअप वैन बुलाई गई।
जांच में जुटी पुलिस, सुसाइड नोट नहीं मिला
फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में आर्थिक तंगी, पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को संभावित कारण माना जा रहा है। सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।