अजमेर। सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू द्वारा तपस्वी भवन, वैशालीनगर में आयोजित भव्य समारोह में केबीसी जूनियर विजेता दिविशा वैष्णव और बाल पर्वतारोही वान्या चौहान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शहर और समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे और दोनों बाल प्रतिभाओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत स्वामी श्याम सुंदर शरण जी महाराज ने दोनों बच्चियों के अभिनंदन से किया। मंच संचालन विजय कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि दिविशा ने अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी जूनियर में 25 लाख पॉइंट्स जीतकर अजमेर को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। वहीं, वान्या चौहान ने नन्हीं पर्वतारोही के रूप में ऊँचाइयों को फतह कर बेटियों की अदम्य क्षमता का परिचय दिया।
समारोह की अध्यक्षता अजय शर्मा (जिला जज से.नि.), अध्यक्ष—सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू ने की।मुख्य अतिथि बाल साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया और गोविंद भारद्वाज रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि दिविशा और वान्या जैसी बेटियाँ आज देश की नई दिशा और शिक्षा की प्रेरणा हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत ने कहा कि इन उपलब्धियों से विद्यालय का गौरव बढ़ा है। अशोक सिंह रावत ने कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दे रही हैं। भवानी शंकर शर्मा ने इनके संस्कारों और मार्गदर्शन को सफलता का आधार बताया।
इस अवसर पर कवि विजय कुमार शर्मा द्वारा रचित “दिविशा–वान्या गौरव गीत” का काव्यपाठ हुआ, जिसे उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों से सराहा।
दिविशा के माता-पिता गोविंद वैष्णव और सुदर्शना वैष्णवी, दादा शंकरलाल वैष्णव तथा वान्या चौहान के परिजनों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
संस्था एक पहल सेवा की ओर से शैलेष गर्ग ने बच्चियों का अभिनंदन किया। आयोजन में डॉ. रामनिवास शर्मा, रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, मोहित कुमार, पुष्पा खेत्रपाल, रमा शर्मा, हरिसिंह पंवार, चंद्रभान प्रजापति, ब्रजेश गौड, इंद्रसिंह, गायत्री शर्मा आदि का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संजना खटीक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।