राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार देर रात RAS मुख्य परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग ने कुल 2461 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है। यह रिजल्ट मुख्य परीक्षा के करीब साढ़े तीन महीने बाद जारी किया गया है, जिससे लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि साक्षात्कार की तिथियों की सूचना अभ्यर्थियों को बाद में अलग से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू की विस्तृत समय-सारणी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
RPSC ने 2 सितंबर 2024 को प्रारंभिक विज्ञापन जारी कर 733 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। बाद में 17 फरवरी 2025 को संशोधित अधिसूचना जारी कर पदों की संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी गई।इसमें राज्य सेवा के 428 पद और
अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं।
यह भर्ती राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) सहित विभिन्न सेवाओं के पदों पर चयन के लिए की जा रही है।
अब सफल घोषित किए गए 2461 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। इंटरव्यू के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी और 1096 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।