Thursday, 13 November 2025

अशोक गहलोत बोले- नरेश मीणा लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं - अपना गुस्सा थोड़ा ठंडा करे, SMS अग्निकांड की जांच के लिए आयोग का गठन हो


अशोक गहलोत बोले- नरेश मीणा लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं - अपना गुस्सा थोड़ा ठंडा करे, SMS अग्निकांड की जांच के लिए आयोग का गठन हो

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नरेश मीणा नौजवान हैं और उनका लंबा राजनीतिक करियर है। उन्हें धैर्य और संयम से काम करना चाहिए।

गहलोत ने कहा— “नरेश मीणा नौजवान आदमी है। सब्र रखना चाहिए, उनका लंबा करियर है। स्वभाव को शांत रखना चाहिए। लंबी रेस का घोड़ा हो सकता है। मैं चाहूंगा कि वह अपना गुस्सा थोड़ा ठंडा करे। शांत दिमाग से बात करे, सबको साथ लेकर चले। जल्दबाजी करने से ठोकर खा जाते हैं।”

गहलोत यह बयान कोटा में पूर्व मंत्री भरत सिंह के अंतिम संस्कार में जाते समय टोंक बाइपास पर रुके हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान दे रहे थे।

सरकार पर बयान

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से उनके खिलाफ नहीं हैं। “सरकार का फायदा जनता को मिलना चाहिए। सरकार जनता के लिए काम करे। अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी और सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा। सरकार को पूरे 5 साल शासन करना है।”

SMS अस्पताल अग्निकांड पर सवाल

जयपुर SMS अस्पताल में आगजनी की घटना पर गहलोत ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा— “लीपापोती करने के लिए 5-7 लोगों की कमेटी बनाने से कुछ नहीं होगा। SMS अस्पताल में आग के कारणों की जांच के लिए आयोग का गठन होना चाहिए। तभी सही कारणों का पता चल सकेगा और भविष्य में ऐसे हादसे नहीं होंगे।”

अंता उपचुनाव पर प्रतिक्रिया

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी एक-दो दिन में तय कर दिया जाएगा। “हम अंता का चुनाव जीतेंगे। टिकट का फैसला जल्द होगा। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आ रहे हैं। पहले प्रमोद जैन प्रत्याशी थे, अब कौन होगा इसका फैसला जल्द करेंगे।”

Previous
Next

Related Posts