Monday, 06 October 2025

NSUI नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध: नेता प्रतिपक्ष टिकराम जूली ने DGP से मुलाकात कर रिहाई की मांग की


NSUI नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध: नेता प्रतिपक्ष टिकराम जूली ने DGP से मुलाकात कर रिहाई की मांग की

राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम का विरोध करने पर NSUI नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष टिकराम जूली ने पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ डीजीपी राजीव कुमार शर्मा से मुलाकात कर गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

जूली ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि NSUI राजस्थान अध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी, रामसिंह सामोता और अन्य युवाओं को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। “यह कदम न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि पूरी तरह अलोकतांत्रिक भी है।”

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के सामने निर्दोष युवाओं की तत्काल रिहाई की मांग रखी। जूली ने कहा कि अगर भाजपा सरकार हठधर्मिता पर अड़ी रही तो कांग्रेस और NSUI का संघर्ष युवाओं की रिहाई तक जारी रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा घटनाक्रम लोकतंत्र के मूल अधिकारों पर हमला है और भाजपा सरकार विरोध की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक NSUI कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता, विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेंगे।

Previous
Next

Related Posts