जयपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के 9 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज 5 अक्टूबर से केशव विद्यापीठ, जामडोली में होने जा रहा है। अधिवेशन से एक दिन पूर्व शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की और संजीवनी रायकर प्रदर्शनी मंडपम का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में शैक्षिक नवाचारों और शिक्षण सामग्री को प्रदर्शित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। भारतीय संस्कृति में संस्कारों की भूमिका अद्वितीय है और इस दिशा में महासंघ द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह मंच शिक्षकों को अपनी बात रखने और शिक्षा जगत में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है।
दिया कुमारी ने अपने संबोधन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई कि वे भारतीय उत्पादों का उपयोग बढ़ाएँगे, युवाओं को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करेंगे और देश के पर्यटन स्थलों को महत्व देंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, ABRSM के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, महामंत्री डॉ. गीता भट्ट, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गुन्था लक्ष्मण, महासंघ के पदाधिकारी और देशभर से आए शिक्षकगण मौजूद रहे।