Sunday, 05 October 2025

मुंबई पुलिस के साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 कार्यक्रम में किया खुलासा: ऑनलाइन गेम के दौरान बेटी से न्यूड फोटो मांगने की घटना पर बोले अक्षय कुमार


मुंबई पुलिस के साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 कार्यक्रम में किया खुलासा: ऑनलाइन गेम के दौरान बेटी से न्यूड फोटो मांगने की घटना पर बोले अक्षय कुमार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन समारोह में मंच से एक निजी घटना साझा कर सभी को चौंका दिया। अक्षय ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते समय साइबर क्राइम का शिकार होने वाली थी।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक अनजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन गेम खेल रही थी। गेम के दौरान उस शख्स ने पहले पूछा कि वह लड़का है या लड़की। जब बेटी ने जवाब दिया कि वह लड़की है तो उस व्यक्ति ने तुरंत न्यूड तस्वीरें भेजने का मैसेज किया। अक्षय ने बताया कि उनकी बेटी ने साहस दिखाते हुए तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मां ट्विंकल खन्ना को इसकी जानकारी दी।

बच्चों की सुरक्षा पर खास संदेश

अक्षय कुमार ने कहा कि यह घटना बताती है कि साइबर क्राइम केवल हैकिंग या फ्रॉड तक सीमित नहीं है, बल्कि ऑनलाइन गेमिंग और चैटिंग के जरिए बच्चों तक भी पहुंच चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि महाराष्ट्र में सातवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक साइबर पीरियड रखा जाए, जिसमें बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में सिखाया जाए।

साइबर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस विभाग ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में राज्यभर में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बच्चों, युवाओं और अभिभावकों को ऑनलाइन सुरक्षा, फ्रॉड रोकथाम और डिजिटल सेफ्टी के बारे में जागरूक किया जाएगा।

अक्षय कुमार के इस बयान ने इस मुद्दे को एक नई गंभीरता दी है और यह स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों और सरकार दोनों को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts