जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने और प्रवासी राजस्थानियों से गहरा जुड़ाव स्थापित करने के लिए प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करने जा रही है। इसी क्रम में गुजरात के सूरत में 8 अक्टूबर को प्रस्तावित ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ की तैयारियां जोरों पर हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि यह मीट प्रवासी राजस्थानियों के साथ न सिर्फ सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि प्रदेश में निवेश को भी बढ़ावा देगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से होटल, खनन, फार्मा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस उद्देश्य से सेक्टर-वार मीटिंग आयोजित की जाएगी ताकि उद्यमियों को निवेश के अवसरों और राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों की विस्तृत जानकारी मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मीट में प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रवासी समुदाय की जड़ों से जुड़ाव भी और गहरा होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।