मानसरोवर स्थित कम्युनिटी हॉल (एसबीआईएओ स्कूल के पास) में जयपुर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन ने श्रद्धा और उल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया। इस मौके पर दुर्गा पूजा महोत्सव का पारंपरिक समापन हुआ।
दिन की शुरुआत दशमी पूजा और पुष्पांजलि से हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने माता रानी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पारंपरिक सिंदूर खेला का आयोजन हुआ। विवाहित महिलाओं ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर एक-दूसरे को लगाया और परिवार की मंगलकामना की। इस परंपरा ने वातावरण को उमंग और भक्ति से भर दिया।
कार्यक्रम का समापन माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन अनुष्ठान के साथ हुआ। भक्तों ने भावभीनी विदाई दी और अगले वर्ष पुनः माँ के आगमन की प्रार्थना की। जयकारों, शंखनाद और ढाक की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य – अशोक सरकार (अध्यक्ष), किंशुक सेन (सचिव), अर्जुन करार, सुभ्रतो टैरन, अमोल रॉय तलुकदार, सुवयान सेन गुप्ता (कोषाध्यक्ष), गौतम मैती, अभिजीत संत्रा और राजन घोष – उपस्थित रहे।