Wednesday, 15 October 2025

जयपुर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन ने महानवमी पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न की


जयपुर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन ने महानवमी पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न की

जयपुर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन ने कम्युनिटी हॉल, सेक्टर-2, मानसरोवर (एसबीआईएओ स्कूल के पास) में पारंपरिक रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महानवमी पूजा का आयोजन किया। सुबह से दिनभर चले अनुष्ठानों में देवी माँ की विधिवत पूजा-अर्चना, पुष्पांजलि और आरती संपन्न हुईं। बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर माता दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया और विजयादशमी से पहले पूजा-समारोह पूरा किया गया।

समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण और संयमित माहौल में हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों ने मां के चरणों में फूल-फूसार कर अपने मनोकामनाएँ मांगीं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने पारंपरिक बंगाली भजन-कीर्तन में भी हिस्सा लिया और सांस्कृतिक मेलजोल के माध्यम से उत्सव का आनंद लिया।

इस अवसर पर जयपुर बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख उपस्थित लोगों में शामिल थे: अशोक सरकार (अध्यक्ष), किंशुक सेन (सचिव), अर्जुन करार, सुभ्रतो टैरन, अमोल रॉय तलुकदार, सुवयान सेन गुप्ता (कोषाध्यक्ष), गौतम मैती, अभिजीत संत्रा और राजन घोष।

    Previous
    Next

    Related Posts