



टोंक। राजस्थान के टोंक जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व प्रदेश महासचिव और लीगल एडवाइजर काशिफ जुबैरी पर एक महिला वकील ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुबैरी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और बाद में धमकाकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर टोंक के कोतवाली थाने में जीरो नंबर FIR दर्ज की गई है। कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मामला जयपुर क्षेत्राधिकार का है, इसलिए इसे संबंधित थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, काशिफ जुबैरी AIMIM में पहले प्रदेश महासचिव और लीगल एडवाइजर रह चुका है, हालांकि फिलहाल वह किसी पद पर नहीं है।
महिला वकील, जो शादीशुदा है और 10 वर्षीय बेटे की मां है, ने अपनी शिकायत में कहा कि पति से अनबन का फायदा उठाकर जुबैरी ने उसे अपने प्रभाव में लिया। करीब एक साल पहले वह महिला को जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया। जब पीड़िता ने विरोध किया और FIR दर्ज करने की बात कही, तो जुबैरी ने शादी का झांसा देकर उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाया।
महिला का आरोप है कि जुबैरी ने निकाह के लिए उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इसके लिए उसने कुछ खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और उसका नाम भी बदल दिया। इतना ही नहीं, निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।