हनुमानगढ़। कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को जिले के संगरिया क्षेत्र स्थित स्टार एग्री फैक्ट्री पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुईं। बीज की मैन्युफैक्चरिंग, ग्रेडिंग और प्रोडक्शन का काम वास्तव में संगरिया में हो रहा था, लेकिन दस्तावेजों में इसे तमिलनाडु के नाम पर दर्शाया गया था।
छापेमारी में लगभग 40 हजार गेहूं के बीज के थैले और कुल 1.70 लाख बैग सीज किए गए। कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा के निर्देश पर बीज की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई और गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिए गए। कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने स्पष्ट कहा कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि हाल ही में उन्होंने हनुमानगढ़ में प्रमाणिक बीज उत्पादन हेतु आवंटित खेतों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उन्होंने पाया कि कई कंपनियां खेतों में बीज उत्पादन के बजाय केवल कागजों में प्रमाणिक बीज तैयार कर रही हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि कुछ महीने पहले श्रीगंगानगर में नकली बीज निर्माता कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई कंपनियों ने जांच पर सवाल खड़े किए थे। मीणा ने कहा—“आज की कार्रवाई उन्हीं सवालों के जवाब है, और यह सिलसिला किसानों के हित में जारी रहेगा।”
कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने दोहराया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बीज निर्माण और बिक्री में अनियमितता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।