Sunday, 28 September 2025

भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफी की चर्चा,गृह विभाग ने प्रस्ताव किया तैयार, टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला


भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफी की चर्चा,गृह विभाग ने प्रस्ताव किया तैयार, टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफी को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। जूली ने आरोप लगाया कि सरकार का यह कदम भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है और यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।

जूली का बयान

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जानकारी के अनुसार राजस्थान की भाजपा सरकार सजायाफ्ता कंवरलाल मीणा की सजा माफ करने का प्रस्ताव गृह विभाग से राज्यपाल के पास भेज रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस व्यक्ति पर 27 केस दर्ज हैं, उसकी सजा माफ कर भाजपा आखिर जनता को क्या संदेश देना चाहती है।

जूली ने तंज कसते हुए कहा—
“क्या यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ राजनीति का संदेश है? अपराधियों की सजा माफ कर उन्हें फिर से पदों पर बहाल करने की कोशिश करना पूरी तरह गलत है।”

कानून बनाम राजनीति

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार यह कानून लेकर आई है कि कोई भी मुख्यमंत्री या मंत्री एक महीने तक जेल में रहेगा तो पद से हट जाएगा, वहीं दूसरी ओर भाजपा अपने ही पूर्व विधायक की सजा माफ करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दोहरी नीति है और कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।

“भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब”

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि भाजपा की नीति साफ हो चुकी है—“अपराधी कोई भी हो, अगर भाजपा जॉइन कर ले तो सारे गुनाह माफ। सजा भी माफ कर दी जाएगी। जनता भाजपा की चाल को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी।”

अंता सीट पर उपचुनाव की स्थिति

गौरतलब है कि अंता से विधायक रहे कंवरलाल मीणा की सजा हाईकोर्ट ने बरकरार रखी थी, जिसके चलते 1 मई से उनकी विधायकी समाप्त हो गई। चुनाव आयोग ने सीट को खाली घोषित कर दिया है और उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, यदि राज्यपाल सजा माफी दे देते हैं तो कंवरलाल मीणा की विधायकी बहाल हो सकती है।

Previous
Next

Related Posts