Thursday, 15 January 2026

धौलपुर कांस्टेबल संदीप शर्मा की पत्नी राधा शर्मा का भी निधन


धौलपुर कांस्टेबल संदीप शर्मा की पत्नी राधा शर्मा का भी निधन

धौलपुर। धौलपुर पुलिस के कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत के बाद अब उनकी पत्नी राधा शर्मा का भी निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, पति की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में आई राधा ने केमिकल का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जयपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

डॉक्टरों की देखरेख में बीते कुछ दिनों से उनका उपचार चल रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। शनिवार सुबह करीब 7 बजे राधा शर्मा ने अंतिम सांस ली।

कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत और फिर उनकी पत्नी के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दंपत्ति अपने पीछे 11 और 8 साल के दो मासूम बच्चों को छोड़कर गए हैं। दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से पूरे गांव और पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

    Previous
    Next

    Related Posts