Wednesday, 15 October 2025

पूर्व विधायक और किसान नेता 92 वर्ष केनवरंग सिंह जाखड़ का निधन


पूर्व विधायक और किसान नेता 92 वर्ष केनवरंग सिंह जाखड़ का निधन

झुंझुनूं। नवलगढ़ से दो बार विधायक रहे वरिष्ठ किसान नेता नवरंग सिंह जाखड़ का 92 वर्ष की आयु में शुक्रवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के बादनिधन हो गया। शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव घोटू जाखड़ की ढाणी धमोरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नवरंग सिंह जाखड़ के बड़े पुत्र और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रामावतार जाखड़ ने बताया कि उनके पिता ने अपने जीवन के अंतिम डेढ़ वर्ष में अन्न और चाय त्यागकर राजस्थान में शराबबंदी की मांग को लेकर सत्याग्रह किया। उन्होंने इस संबंध में 250 बार ज्ञापन व पत्राचार कर राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग उठाई थी।

नवरंग सिंह जाखड़ नवलगढ़ से दो बार विधायक चुने गए थे। वे किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को उठाने वाले नेता के रूप में पहचान रखते थे। सामाजिक मुद्दों और जनआंदोलनों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।

    Previous
    Next

    Related Posts