Sunday, 21 December 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकलकांड, स्मार्ट वॉच से पेपर आउट करते पकड़ा गया बीटेक ग्रेजुएट


राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकलकांड, स्मार्ट वॉच से पेपर आउट करते पकड़ा गया बीटेक ग्रेजुएट

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा (चपरासी) के दौरान नकल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के अशोकनगर थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने एक अभ्यर्थी को स्मार्ट वॉच और मोबाइल के जरिए नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया।

अंडरगारमेंट में छिपाकर लाया स्मार्ट वॉच

आरोपी अभ्यर्थी रवि कुमार झाझड़िया (25) मूल रूप से सीकर जिले के खंडेला का निवासी है और फिलहाल जयपुर के मुरलीपुरा स्थित आईएएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। आरोपी ने बीटेक की डिग्री हासिल कर रखी है। बेरोजगारी के कारण उसने चपरासी पद के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में शामिल होने के दौरान उसने स्मार्ट वॉच को अपने अंडरगारमेंट में छिपाकर परीक्षा हॉल में प्रवेश किया।

वॉट्सऐप पर भेजा पेपर

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने परीक्षा शुरू होते ही प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर वॉट्सऐप के जरिए बाहर भेज दी थी। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से स्मार्ट वॉच व मोबाइल बरामद किया।

पुलिस की कार्रवाई

अशोकनगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और परीक्षा से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा आयोजन से जुड़े अधिकारियों को भी सूचना दी गई।

    Previous
    Next

    Related Posts