Monday, 06 October 2025

देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और उचित मंच देने की जरूरत: झाबर सिंह खर्रा, भिवाड़ी गौरव सम्मान में प्रतिभाओं का सम्मान


देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और उचित मंच देने की जरूरत: झाबर सिंह खर्रा, भिवाड़ी गौरव सम्मान में प्रतिभाओं का सम्मान

भिवाड़ी । राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और उन्हें उचित मंच देने की जरूरत है। तभी वे तकनीक और नवाचार के बल पर उद्योगों के विकास में योगदान कर सकेंगे और बेहतर उत्पादों के जरिए निर्यात बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे।

वे भिवाड़ी के मेला ग्राउंड में चल रहे इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (IIF-2025) के दूसरे दिन आयोजित भिवाड़ी गौरव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

विदेशों में भारतीय प्रतिभाओं का योगदान

खर्रा ने कहा कि अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्रों की तरक्की में भारतीय प्रतिभाओं का भी योगदान रहा है। बहुत से युवा शिक्षा के बाद विदेशों में करियर बनाने गए, लेकिन कई ने मातृभूमि लौटकर नवाचार और उद्यमिता से सफलता की नई कहानियां लिखी हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। तेजस जैसे लड़ाकू विमान लेने के लिए कई देशों में होड़ लगी हुई है।

निवेश और औद्योगिक विकास

कार्यक्रम में उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि सरकार ने पहले वर्ष में ही राइजिंग राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित कर साहसिक कदम उठाया। चार लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतरे हैं और बाकी पर कार्य जारी है। सरकार 11 दिसंबर को निवेश रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी अब प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक हब बन चुका है और जल्द ही पचपदरा की रिफाइनरी भी शुरू होने जा रही है।

जनप्रतिनिधियों और उद्यमियों के विचार

  • तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने भिवाड़ी को राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बताते हुए इसके समुचित विकास की बात कही।

  • बहरोड़ विधायक जसवंत यादव ने कहा कि लघु उद्योग भारती देश में उद्योग हितैषी नीतियों के निर्माण में सक्रिय है।

  • कामधेनु ग्रुप के सीएमडी सतीश अग्रवाल ने भिवाड़ी की औद्योगिक यात्रा में योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने की परंपरा को सराहा।

  • पीएनबी के जोनल हेड राजेश भौमिक ने बताया कि बैंक ने राजस्थान सरकार के साथ 21 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया है और पीएम विश्वकर्मा स्कीम के बारे में जानकारी दी।

भिवाड़ी गौरव सम्मान से नवाजे गए व्यक्तित्व

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को भिवाड़ी गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इनमें प्रमुख हैं –
आराध्या राव, नीलम यादव (राष्ट्रपति शिक्षक अवॉर्ड), सतीश कुमार कौरा (संस्थापक, मॉडर्न पब्लिक स्कूल), विशाल गुप्ता (आशियाना हाउसिंग ग्रुप), मृत्युंजय पांडे (लायंस क्लब), आरसी जैन (रोटरी क्लब), अमित नाहटा (भारत विकास परिषद), रूप सिंह व मुदित मित्तल (IMA भिवाड़ी), अनूप अरोरा (ग्रीन रुट रिन्युअल्स), पंकज कहर (जय सर्जिकल), संदीप शर्मा (महरू इलेक्ट्रिकल्स), विजय कुमार कपूर (साइरा इलेक्ट्रिक ऑटो), विजयानंद (वेव्स एयरकॉन), राजेश सोनी (वेक्सी लिमिटेड), गोविंद शर्मा (KEI इंडस्ट्रीज), शिवांशी पाठक (पहली फाइटर पायलट) और श्रीराम पिस्टन एवं ओटेकर इंडिया के जीतेन्द्र जीत सिंह सहित कई उद्योगपति व विशिष्टजन।

तकनीकी सत्रों की झलक

कार्यक्रम में डिफेंस सेक्टर में MSME की संभावनाएं विषय पर DRDO वैज्ञानिक संजीव कुमार ने MSME के लिए रक्षा क्षेत्र में अवसरों की जानकारी दी।
CSIR-नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री (NPL) के वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह ने वेस्ट प्लास्टिक रिसाइक्लिंग, फ्लाई ऐश और बायो टॉयलेट जैसी परियोजनाओं पर चर्चा की और बताया कि कैसे तकनीक समाज की समस्याओं का समाधान बन रही है।

Previous
Next

Related Posts