Wednesday, 15 October 2025

बूंदी में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर नकाबपोश युवकों का हमला, हाथ-पैर में चोटें, पुलिस ने जांच शुरू की


बूंदी में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर नकाबपोश युवकों का हमला, हाथ-पैर में चोटें, पुलिस ने जांच शुरू की

बूंदी। बूंदी में शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर दिनदहाड़े हमला हो गया। चित्तौड़ रोड स्थित एक होटल के बाहर नकाबपोश युवकों ने उन पर धारदार हथियार और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान होटल के अंदर भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन चल रहा था। अचानक हुई इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

हमले में अग्रवाल के हाथों में गंभीर चोटें आईं और पैरों में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया। सुरेश अग्रवाल नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के पति हैं।

सूत्रों के अनुसार सुरेश अग्रवाल सम्मेलन में शामिल होने के लिए होटल पहुंचे थे। जैसे ही वह कार पार्क कर अंदर जाने लगे, कोटा नंबर की एक सफेद कार में आए तीन-चार नकाबपोश युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पाइप, सरिया और डंडों से वार किए।

हमलावरों ने उनके सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन अग्रवाल ने हाथों से रोक लिया, जिससे उनके दोनों हाथों में गहरी चोटें आईं। इसके बाद पैरों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए गए। शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे तो आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए।

घायल अग्रवाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा, शहर कोतवाल भंवर सिंह, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा और अन्य नेता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सफेद कार से हमलावरों को भागते हुए देखा गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Previous
Next

Related Posts