Thursday, 18 September 2025

भर्ती परीक्षाओं में अंतिम अवसर और एसआई इंटरव्यू खत्म करने की मांग: आरपीएससी सचिव को एडवोकेट दिनेश चौधरी ने सौंपा ज्ञापन


भर्ती परीक्षाओं में अंतिम अवसर और एसआई इंटरव्यू खत्म करने की मांग: आरपीएससी सचिव को एडवोकेट दिनेश चौधरी ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर। युवा नेता एडवोकेट दिनेश चौधरी की अगुवाई में गुरुवार को अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सचिव रामनिवास मेहता को ज्ञापन सौंपा। इसमें सब इंस्पेक्टर (SI) और स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त अवसर देने और एसआई भर्ती परीक्षा से साक्षात्कार (इंटरव्यू) समाप्त करने की मांग की गई।

अभ्यर्थियों की प्रमुख दलीलें

दिनेश चौधरी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तिथि 5 अप्रैल 2026 और स्कूल लेक्चरर परीक्षा की तिथि 31 मई से 16 जून 2026 निर्धारित है।SI भर्ती में पहले ही 3 वर्ष की आयु रियायत दी गई है।
हाल ही में राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ आई थी।नेटवर्क और तकनीकी समस्याओं के कारण ग्रामीण एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए। कई अभ्यर्थियों ने फोन कॉल, मेल और व्यक्तिगत रूप से RPSC में उपस्थित होकर अंतिम अवसर की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

इंटरव्यू हटाने की मांग

दिनेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी 2016 से ग्रुप D, C और B नॉन-गैजेटेड पदों पर साक्षात्कार की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी।अब तक 14 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्ती परीक्षाओं से इंटरव्यू हटा दिया गया है।ऐसे में राजस्थान में भी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से साक्षात्कार हटाया जाना चाहिए, ताकि भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और समान अवसर वाली हो।

चेतावनी भी दी गई

दिनेश चौधरी ने कहा कि यदि अभ्यर्थियों को 7 दिन का अंतिम अवसर नहीं दिया जाता है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी RPSC प्रशासन की होगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल

इस अवसर पर रामअवतार घटियाला, मनीष जांगिड़, नितिन कमेडियां, राजसंतोष, कमल सहित अन्य अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts