Thursday, 18 September 2025

पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे की तैयारियों पर सीएम ने ली समीक्षा बैठक: भजनलाल शर्मा ने दिए निर्देश – विभाग आपसी समन्वय से पूरी करें तैयारियां


पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे की तैयारियों पर सीएम ने ली समीक्षा बैठक: भजनलाल शर्मा ने दिए निर्देश – विभाग आपसी समन्वय से पूरी करें तैयारियां

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितम्बर को प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की तैयारियों को आपसी समन्वय और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

बैठक में सुरक्षा, यातायात, जनसुविधा, कार्यक्रम स्थल और मीडिया प्रबंधन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेश के लिए गौरव का अवसर है और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे आपसी तालमेल बनाकर समयबद्ध तरीके से अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।

Previous
Next

Related Posts