Thursday, 18 September 2025

बूंदी में बड़ा हादसा: मेज नदी की पुलिया तोड़कर कार गिरी बीस फीट गहरे पानी में, तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार


बूंदी में बड़ा हादसा: मेज नदी की पुलिया तोड़कर कार गिरी बीस फीट गहरे पानी में, तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार

बूंदी। कोटा-लालसोट मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। लाखेरी स्थित मेज नदी की पुलिया पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर किनारे के पिलर को तोड़ते हुए नदी में समा गई। कार बीस फीट गहरे पानी में डूब गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी, सिविल डिफेंस के जवान और ग्रामीणों ने नाव के सहारे कार की तलाश शुरू की। लेकिन 20 फीट से ज्यादा गहराई, तेज बहाव और अंधेरे के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी। लोग मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कार को ढूंढने की कोशिश करते रहे। हादसे के करीब दो घंटे बाद तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी, जिससे तलाश अभियान की गति धीमी रही। कोटा से SDRF टीम को बुलाया गया है।

पुलिया के पास स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि शाम करीब सात बजे एक कार लाखेरी से कोटा की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक पुलिया पर अनियंत्रित होकर किनारे के पिलर को तोड़ दिया और सीधे नदी में जा गिरी। धमाके की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा, लेकिन गहरे पानी और अंधेरे के कारण कुछ नजर नहीं आया। आसपास के युवाओं ने नदी में कूदकर कार तलाशने की कोशिश की, लेकिन बहाव और गहराई की वजह से कुछ नहीं कर पाए।

गौरतलब है कि साल 2020 में इसी पुलिया से बस गिरने पर कोटा और बूंदी के 24 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद यहां उच्च स्तरीय पुल का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन पांच साल बाद भी काम अधूरा है। मजबूरी में लोगों को पुरानी पुलिया से गुजरना पड़ता है, जिस पर रेलिंग नहीं है। पुलिया की अधूरी स्थिति हादसों को न्यौता दे रही है।

कार नदी में गिरने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। इससे मेगा स्टेट हाइवे पर लंबा जाम लग गया। एक्सप्रेस-वे का लबान से कुश्तला (सवाई माधोपुर) तक का मार्ग पहले से बंद होने के कारण, यहां से गुजरने वाले वाहनों को कोटा-लालसोट मार्ग से होकर जाना पड़ रहा था। हादसे ने जाम की स्थिति को और गंभीर बना दिया।



    Previous
    Next

    Related Posts