Monday, 15 September 2025

सद्भावना दशहरा महोत्सव 1-2 अक्टूबर को, रास-रात्रि डाण्डिया और 70 फीट रावण दहन रहेगा आकर्षण


सद्भावना दशहरा महोत्सव 1-2 अक्टूबर को, रास-रात्रि डाण्डिया और 70 फीट रावण दहन रहेगा आकर्षण

जयपुर। अरावली मार्ग, मानसरोवर में इस वर्ष भी सद्भावना परिवार द्वारा भव्य सद्भावना दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 1 और 2 अक्टूबर को आयोजित होगा।

संयोजक मनोज पाण्डेय ने बताया कि 1 अक्टूबर को ‘रास-रात्रि डाण्डिया’ के साथ महोत्सव का आगाज होगा। वहीं, 2 अक्टूबर को फिल्मी सितारों की विशेष सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। इसी दिन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ 70 फीट ऊंचे रावण का दहन भव्य आतिशबाजी के बीच किया जाएगा।

महोत्सव में मनोरंजन और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा। झूलों की सवारी, स्वादिष्ट व्यंजन, लाइव बैंड, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और फिल्मी कलाकारों के रंग-बिरंगे कार्यक्रम इस आयोजन की विशेष आकर्षण रहेंगे।

सद्भावना दशहरा महोत्सव हर वर्ष हजारों लोगों की भीड़ खींचता है और इस बार आयोजकों का दावा है कि उत्सव और भी भव्य रूप में आयोजित होगा।

Previous
Next

Related Posts