Monday, 15 September 2025

इंदिरा गांधी ने 11 साल में 51 राज्य सरकारें बर्खास्त कर अनुच्छेद 356 का किया दुरुपयोग: हरिभाऊ बागडे


इंदिरा गांधी ने 11 साल में 51 राज्य सरकारें बर्खास्त कर अनुच्छेद 356 का किया दुरुपयोग: हरिभाऊ बागडे

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विश्व लोकतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय युवा संसद के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग कर 51 राज्य सरकारों को बर्खास्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह कदम संविधान बचाने का नहीं बल्कि संविधान को न मानने का प्रतीक था।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि अनुच्छेद 356 का उपयोग तभी किया जाना चाहिए, जब राज्य में वास्तविक संकट हो या सरकार लोकहित में काम करने में अक्षम हो। लेकिन अतीत में इसे विपक्षी सरकारों को गिराने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि 1959 में केरल सरकार को बर्खास्त किया गया था, जो विरोधी दल की सरकार थी और उस समय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा गांधी के आग्रह पर यह कदम उठाया था।

राज्यपाल बागडे ने 1952 के पहले आम चुनाव का एक दिलचस्प प्रसंग भी साझा किया। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर मुंबई से चुनाव हार गए थे और 78 हजार वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे। अंबेडकर ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी, लेकिन जांच नहीं हुई। उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद रामपुर से चुनाव हार गए थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू के हस्तक्षेप पर उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया।

राज्यपाल बागडे ने चेतावनी दी कि लोकतंत्र में जनता के फैसले का सम्मान जरूरी है, चाहे हार हो या जीत। लोकतंत्र में गड़बड़ी करना सीधे-सीधे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षा और जागरूकता से लोकतंत्र को मजबूत करें।

इस अवसर पर राज्यपाल बागडे ने यह भी कहा कि सुशासन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग निर्णय प्रक्रिया को साक्ष्य आधारित और तेज कर सकता है, लेकिन इसका दुरुपयोग मानवीय गरिमा और जीवन मूल्यों पर हावी नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकतंत्र वैचारिकी पुस्तक का लोकार्पण भी किया।

अधिवेशन में 25 राज्यों के प्रतिनिधि और 15 विदेशी युवा पर्यवेक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व सांसद बसवराज पाटिल ने कहा कि देश में नकली दूध की समस्या पर चिंता जताई। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने जयपुर की उपलब्धियों और स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की प्रगति को रेखांकित किया।

Previous
Next

Related Posts