जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 17 सितम्बर से जयपुर में शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन शुरू होगा। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों के सफल संचालन के निर्देश दिए हैं, जबकि अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि शिविर सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक वार्डवार आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत और स्थापना, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन, विभिन्न प्रकार के पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति और ट्रेड लाइसेंस जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
18 सितम्बर: मानसरोवर ज़ोन (वार्ड 65, 66, 67, 68, 71, 74, 83 + ग्राम पंचायत मुहाना, मदाऊ, गजसिंहपुरा, जगन्नाथपुरा) – आनंद महल मैरिज गार्डन, पत्रकार रोड, मानसरोवर।
19 सितम्बर: मुरलीपुरा ज़ोन (वार्ड 1–7 व 12, 13, 14) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरमाड़ा।
20 सितम्बर: सांगानेर ज़ोन (वार्ड 86–94 व 96) – घनश्याम बगरेट स्टेडियम, सांगानेर।
जिला प्रशासन का कहना है कि इन शिविरों से नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएँ मिलेंगी, साथ ही विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याएँ मौके पर ही हल करने का अवसर मिलेगा।