जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की कैडर स्ट्रेंथ में बड़ा बदलाव करते हुए इसे 2083 से बढ़ाकर 2579 पदों तक मंजूरी दी है। इसमें 500 नए पद जोड़े गए हैं और 4 पद विलोपित किए गए हैं। इस बदलाव के बाद जेडीसी और सचिव के अलावा चार और IAS अधिकारियों को JDA में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात किया जाएगा।
अब JDA में अतिरिक्त आयुक्तों की संख्या 6 से बढ़कर 10 और उपायुक्तों की संख्या 31 से बढ़कर 44 हो जाएगी। साथ ही तहसीलदारों के पद भी 54 से बढ़ाकर 81 कर दिए गए हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि यह निर्णय JDA सीमा विस्तार और रीजनल कार्यालयों के गठन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय न आना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई हो सके।
प्रशासनिक शाखा : वर्तमान 991 + नवीन सृजन 237 = 1228
अभियांत्रिकी : वर्तमान 730 + नवीन सृजन 60 - विलोपित 4 = 786
नगर नियोजन : वर्तमान 82 + नवीन सृजन 45 = 127
वित्त : वर्तमान 111 + नवीन सृजन 57 = 168
विधि : वर्तमान 45 + नवीन सृजन 31 = 76
उद्यानिकी : वर्तमान 30 + नवीन सृजन 21 = 51
प्रवर्तन शाखा : वर्तमान 94 + नवीन सृजन 49 = 143