जयपुर। कुमार विश्वास की पत्नी राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा का इस्तीफा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सोमवार को स्वीकार कर लिया। इससे आयोग में दस सदस्यों में से अब छह पद रिक्त हो गए हैं।
मंजू शर्मा को साल 2020 में आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्होंने पन्द्रह अक्टूबर 2020 को पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल अक्टूबर, 2026 तक था, लेकिन कोर्ट की टिप्पणी के बाद उन्होंने तेरह माह पहले ही इस्तीफा दे दिया।
मंजू शर्मा ने 1 सितम्बर को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे राज्यपाल ने अब औपचारिक रूप से मंजूर कर लिया है। उनका इस्तीफा हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा 2021 की एसआई भर्ती प्रक्रिया पर उठाए गए सवाल और आयोग की भूमिका पर की गई टिप्पणी के बाद सामने आया था।
अपने इस्तीफे में मंजू शर्मा ने लिखा कि उन्होंने हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी से काम किया है। उनके खिलाफ किसी भी थाने या जांच एजेंसी में कोई मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी भी प्रकरण में अभियुक्त माना गया है। बावजूद इसके, हाल ही में भर्ती प्रक्रिया पर उत्पन्न विवाद के कारण उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है।