Tuesday, 09 September 2025

विधानसभा में हंगामा, खानपुर अपराधों पर पूरक सवाल की अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेस विधायकों का वेल में आकर नारेबाजी कर किया विरोध


विधानसभा में हंगामा, खानपुर अपराधों पर पूरक सवाल की अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेस विधायकों का वेल में आकर नारेबाजी कर किया विरोध

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला तब गरमा गया जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को खानपुर से जुड़े अपराधों पर पूरक सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर नाराज कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। बढ़ते हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।

इससे पहले कानून मंत्री जोगाराम पटेल सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी विपक्षी बेंच से कई विधायक बीच में बोलने लगे। विधानसभा आज तक वासुदेव देवनानी ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा— "यह क्या तमाशा लगा रखा है, अगर इस तरह की हरकत जारी रही तो सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ेगी।"

कांग्रेस विधायकों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित 

नेता प्रतिपक्ष को सवाल पूछने की मंजूरी नहीं देने पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। इसके चलते अब तक दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है। हंगामे के कारण स्पीकर ने दूसरी बार दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। पहली बार 12 बजकर 41 मिनट पर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित की। 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने वेल में हंगामा और नारेबाजी जारी रखी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हंगामे के बीच शून्यकाल में उठाए जाने वाले मुद्दों और उन पर बोलने वाले विधायकों के बारे में व्यवस्था दी। हंगामा जारी रहने पर 12 बजकर 5 मिनट पर स्पीकर ने दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने नहीं दी सवाल पूछने की अनुमति

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को खानपुर के अपराधों से जुड़ा पूरक सवाल पूछने की मंजूरी नहीं देने पर भारी हंगामा हुआ। नाराज कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। 

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर पर गृह राज्य मंत्री का जवाब पूरा होने के बाद नेता प्रतिपक्ष पूरक सवाल करने खड़े हुए तो स्पीकर ने कहा कि खानपुर में आपका क्या लेना देना? प्रदेश का मामला हो तो पूछिए। इसी बात पर हंगामा हो गया।

आम तौर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को सदन में कोई मुद्दा उठाने या हस्तक्षेप करने से मना नहीं किया जाता है, लेकिन आज स्पीकर ने उन्हें अनुमति नहीं दी तो विरोध हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति बीच में बोलने की आदत पर अंकुश लगाया जाए और कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलने दिया जाए।

Previous
Next

Related Posts