जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू), कोटा के लिए प्रो. बी. एल. वर्मा को कुलगुरु (Vice-Chancellor) नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति राज्य सरकार के परामर्श से की गई है। आदेश के अनुसार, प्रो. वर्मा का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक—जो भी पहले हो—प्रभावी रहेगा।
राज्यपाल बागड़े द्वारा जारी नियुक्ति आदेश के साथ विश्वविद्यालय में शीर्ष प्रशासनिक नेतृत्व स्पष्ट हो गया है। उच्च शिक्षा जगत का मानना है कि नए कुलगुरु के रूप में प्रो. वर्मा की नियुक्ति से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक प्रशासन, परीक्षा प्रबंधन और ओपन व डिस्टेंस लर्निंग की प्रक्रियाओं में गति आएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन अब नए कुलगुरु के कार्यभार ग्रहण की औपचारिकताएं पूर्ण करेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, वीएमओयू जैसे ओपन यूनिवर्सिटी मॉडल में कुलगुरु की भूमिका शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थी-हितैषी नीतियों, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और समुदाय आधारित कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में निर्णायक होती है। उम्मीद है कि नए नेतृत्व में पाठ्यक्रम अद्यतन, मूल्यांकन की पारदर्शिता तथा रोज़गारोन्मुख कौशल कार्यक्रमों पर विशेष फोकस रहेगा।