Friday, 05 September 2025

निजी हॉस्पिटल संचालकों ने बहाल की आरजीएचएस सेवाएं, बकाया भुगतान और नियमों में संशोधन पर बनी सहमति, अब संयुक्त समिति में शामिल होंगे हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि


निजी हॉस्पिटल संचालकों ने बहाल की आरजीएचएस सेवाएं, बकाया भुगतान और नियमों में संशोधन पर बनी सहमति, अब संयुक्त समिति में शामिल होंगे हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि

जयपुर। प्रदेश के निजी हॉस्पिटल संचालकों ने आज से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत इलाज की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। संचालकों ने 25 अगस्त से आरजीएचएस सेवाएं बंद कर दी थीं। उनकी प्रमुख मांगों में बकाया भुगतान जल्द करने, आरजीएचएस नियमों को सरल बनाने और पैकेज दरों में संशोधन शामिल थे।

सरकार और एसोसिएशन की बैठक

बुधवार को प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़ और आरजीएचएस अधिकारियों की बैठक राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई। लंबी चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि आरजीएचएस नियमों में संशोधन और सरलीकरण के लिए बनाई गई संयुक्त समिति में एसोसिएशन के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की समस्याओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए हर महीने एक बैठक आयोजित होगी।

बकाया भुगतान और पैकेज दरें

बैठक में यह भी तय हुआ कि हॉस्पिटलों का बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा और आगे से नियमित भुगतान प्रणाली लागू की जाएगी। साथ ही, आरजीएचएस के तहत मौजूदा रेट्स (पैकेज दरों) में संशोधन करने का विचार भी संयुक्त समिति में रखा जाएगा।इन सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन ने घोषणा की कि प्रदेशभर में आरजीएचएस के तहत इलाज की सेवाएं आज से बहाल कर दी गई हैं। इससे लाखों मरीजों को राहत मिलेगी, जिन्हें पिछले कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Previous
Next

Related Posts